Tejashwi Yadav ने दी Sushil Modi को चेतावनी, गुस्से में कह दी ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2017-10-24 10


Tweeter war on Chhath pooja between Sushil kumar Modi and Tejashwi Yadav . RJD supremo Lalu Prasad's wife and former Chief Minister Rabri Devi has been continuing to worship Chhath for the last several years, but this time the situation of suspicion regarding her chhath pooja was maintained and finally Laloo Yadav said that she will do Chhath pooja. In this case Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi has targeted Lalu Yadav and Rabri Devi through Twitter. On this Tejashwi Yadav has given Sushil Modi a warning. watch this video for more details

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पिछले कई वर्षों से लगातार छठ पूजा करती चली आ रही हैं, लेकिन इस बार उनके छठ पूजा करने को लेकर संशय की स्थिति बनी रही और आखिरकार लालू यादव ने कहा कि वो छठ करेंगी। लालू परिवार के अंदर राबड़ी देवी के छठ पूजा करने या न करने को लेकर जो स्थिति पैदा हो गई थी। इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के जरिए लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा हैं । जिसपर तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को चेतावनी तक दे दी हैं | क्या हैं पूरा मामला जाननें के लिए देखें ये वीडियो |

Videos similaires